डकार अक्सर खाना खाने के बाद आती है

कभी कभी खाली पेट भी डकार आ जाती है

इसके अलावा भी डकार आने के कई कारण हो सकते हैं

पेट में गैस बनने पर भी डकार आती है

फूड डाइजेशन के प्रोसेस में डकार आती है

एक साथ ज्यादा पानी पीने से भी डकार आती है

ज्यादा डकार आना एक समस्या हो सकता है

कई बार पेट में अल्सर की समस्या में ज्यादा डकार आती है

अगर आपको ज्यादा डकार आने की समस्या है

ऐसी स्थिति में आप नींबू के रस में काला नमक मिलाकर पिएं.