आज कल हर उम्र के लोगों में पीठ और कमर दर्द की समस्या देखी जा रही है यह समस्या बढ़ती उम्र, शरीर में विटामिन-डी की कमी जैसी वजहों से होती है हड्डियों के कमजोर पड़ने और खिंचाव जैसी दिक्कतें स्वाभाविक हैं पीठ के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होता है कई सप्ताह तक लगातार दर्द बनें तो आपको इलाज करवाना चाहिए हर व्यक्ति में पीठ दर्द अलग-अलग तरह से होता है गलत मुद्रा में घंटों बैठने, गलत ढंग से सोने जैसी वजहों से कमर दर्द होता है चोट लगने और फ्रैक्चर के कारण पीठ में बहुत अधिक दर्द होता है भारी सामान उठाने से कमर में दर्द होता है जिन लोगों को चोट या दुर्घटना हुई हो उन्हें भी पीठ दर्द हो सकता है