गर्भावस्था महिलाओं के लिए एक बेहद खास समय होता है इस दौरान महिलाओं में कई बदलाव आते है उनके शरीर में भी और इमोशनली बदलाव इसमें शामिल है चलिए बताते है गर्भ में पहले कौन से अंग विकसित होते है पहले चरण में भ्रूण चावल के आकार का होता है इस समय रीढ़ की हड्डी का विकास होता है इसके साथ-साथ ही ब्रेन का भी डेवलपमेंट होता है इसके बाद शिशु की आंखे, मुंह और नीचे का जबड़ा बनने लगता है साथ ही ब्लड सेल्स भी ग्रो होने लगते है और ब्लड सर्कुलेशन भी होने लगता है