किन लोगों को जल्दी होता है बर्ड फ्लू? अमेरिका में बर्ड फ्लू से पहली मौत की खबर आई है लुइसियाना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस मामले पर जानकारी दी गई है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन लोगों को जल्दी होता है बर्ड फ्लू? बर्ड प्लू इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाला एक संक्रमण है बर्ड प्लू को एवियन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, यह खासकर मुर्गियों से फैलता है इसके कई सारे वैरिएंट पाए जाते हैं, जिसमें अधिकतर इंसानों को प्रभावित नहीं करते हैं लेकिन H5N1, H7N9, H5N6 और H5N8 वैरिएंट इंसानों को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं बर्ड फ्लू 4 तरह से इंसानों को अपनी चपेट में लेता है, संक्रमित पक्षियों को टच करने वालों को इनके मल और बिस्तर को छूने वाले और संक्रमित चिकन खाने वाले और उस इलाके में रहने वाले लोगों को