स्किन डिजीज कई तरह की होती हैं

सबसे खतरनाक स्किन डिजीज मेलेनोमा कैंसर होता है

मेलेनोमा एक तरह का स्किन कैंसर है, जो स्किन पर तिल के रूप में दिखाई देता है

ल्यूपस भी एक तरह की स्किन डिजीज होती है

इस स्किन डिजीज में स्किन पर भूरे या लाल रंग के रैश हो जाते हैं

मेलास्मा स्किन डिजीज में स्किन पर काले धब्बे आ जाते हैं

यह धब्बे चेहरे पर होते हैं

सेबोरहाइक एक्जिमा भी एक खतरनाक स्किन डिजीज है

इसमें स्किन पर पीले या सफेद पपड़ीदार धब्बे आने लगते हैं

साथ में प्रभावित जगह पर खुजली भी लगने लगती है.