शराब पीने का चलन काफी बढ़ गया है लोग अक्सर शराब के साथ कुछ न कुछ खातें हैं वही बार,पब,होटल आदि में भी खाने की कई चीजें सर्व की जाती है कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिनका सेवन शराब के साथ नही करना चाहिए शराब के बाद कभी भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए शराब के सेवन के बाद डेयरी प्रोडक्ट नही खाने चाहिए शराब पीने के बाद काजू या मूंगफली खाना खराब होता है शराब में कभी भी सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर नहीं पीनी चाहिए शराब के साथ या बाद में चिप्स या कुरकुरे का सेवन नहीं करना चाहिए इन सब चीजों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.