किसे नहीं खाना चाहिए कच्चा लहसुन? लहसुन प्राचीन काल से ही अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाना जाता है आज भी लहसुन को 'सुपरफूड' माना जाता है लेकिन कुछ लोगों को कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए कच्चे लहसुन से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा शुरू हो सकती है कच्चा लहसुन बच्चों के पाचन तंत्र के लिए भारी पड़ सकता है, छोटे बच्चे को न दें कच्चा लहसुन पेट में जलन, ऐंठन उत्पन्न कर सकता है यह पेट में अधिक एसिडिटी का कारण बन सकता है रक्त पतला करने वाली दवाओं के साथ कच्चा लहसुन का उपयोग नहीं करना चाहिए सर्जरी से कुछ ही दिन पहले और सर्जरी के दिन कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए