नेचुरल टोन क्यों खो देती है चेहरे की स्किन? नेचुरल टोन खोई हुई स्किन को सैलो स्किन कहते हैं सैलो स्किन की वजह सिर्फ एजिंग नहीं है, इसके पीछे बाहरी कारण भी होते हैं एनिमिया से स्किन को ऑक्सीजन नहीं मिलता है, इसलिए पीली या बेरंग हो सकती है विटामिन की कमी से स्किन को जरूरी पोषण नहीं मिलता है और स्किन सैलो हो जाती है धूम्रपान स्किन के लिए हानिकारक है और इसे पीला और रुखा बना सकता है पानी की कमी से स्किन हाइड्रेट नहीं रहती है, जिससे वह सैलो दिखने लगती है तनाव से स्किन पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है और स्किन पीली दिखने लगती है नींद की कमी से स्किन को पोषण और नमी नहीं मिलती है, जिससे वह बेजान हो जाती है गलत स्किन केयर आदतें भी स्किन को सैलो बना सकती हैं