पैर की एड़ी में हमेशा दर्द क्यों बना रहता है आजकल पैर की एड़ी में दर्द होना एक तरह से नार्मल हो गया है इस तरह के दर्द से बहुत ज्यादा संख्या में लोग पीड़ित हैं कई बार यह दर्द इतना ज्यादा हो जाता है कि लोग सहन नहीं कर पाते हैं एड़ी में दर्द से आपको किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है आज हम बताते हैं कि पैर की एड़ी में हमेशा दर्द क्यों बना रहता है माई उपचार की रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे प्लान्टर फेशियाइटिस या अचिल्लेस टेन्डिनाइटिस दर्द होता है एक्सपर्ट की मानें तो जब हम शरीर के वजन से 1.25 गुना चलने और 2.75 गुना ज्यादा दौडते हैं इससे हमारे पैरों पर दवाब बढ़ जाता है, जिसके कारण एड़ी में दर्द होने लगता है इसके अलाव भी इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं