कई लोग स्किन जलने पर टूथपेस्ट लगा लेते हैं

लेकिन क्या जले हुए पर टूथपेस्ट लगाना सही है?

आपको बता दें कि जले हुए पर टूथपेस्ट बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए

टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा होता है

जो स्किन को जला सकता है

साथ में टूथपेस्ट में कई केमिकल भी होते हैं

जो स्किन इन्फेक्शन या दर्द पैदा कर सकते हैं

स्किन पर टूथपेस्ट लगाने से स्किन पर दाग भी आ सकते हैं

जब हम जले हुए पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो हमें ठंडक महसूस होती है

लेकिन टूथपेस्ट स्किन के अंदर जाकर काफी नुकसान कर सकता है.