पपीता सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, फोलेट जैसे कई तत्व पाए जाते हैं पर क्या आप जानते हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को पपीता क्यों नहीं खाना चाहिए पपीता में लेटेक्स और पेपेन पाए जाते हैं जो पेट में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक होता है पपीता में पाया जाने वाला एंजाइम ब्रोमीलेन गर्भपात का कारण बन सकता है पपीते में ब्रोमेलेन नामक एंजाइम पाए जाते है जिससे प्री-टर्म डिलीवरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है पपीता खाने से पेट खराब, ऐंठन, और जलन जैसी समस्या हो सकती हैं पपीता खाने से मतली और उल्टी भी हो सकती है.