क्या शराब पीने वाली महिला पैदा नहीं कर पाती हैं बच्चे

महिलाओं में शराब पीने का बढ़ता शौक प्रेगनेंसी से पहले और दौरान हानिकारक हो सकती है

इससे इंफर्टिलिटी का खतरा बढ़ जाता है

शराब पीने से हार्मोनल असंतुलन होने लगता है

गर्भावस्था में मां और बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है

शराब पीने से महिलाओं में ऑव्यूलेशन घटने लगता है

जिससे कंसीव करने में समस्या बढ़ जाती है

शराब नली के जरिए बच्चे तक पहुंचकर उसकी ग्रोथ पर असर डालता है

शराब पीने से गर्भपात और मृत शिशु का खतरा बढ़ता है