कैसे होते हैं AIDS होने के शुरुआती लक्षण?

एड्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त कोशिकाओं की संख्या बहुत कम हो जाती है

साथ ही इम्यून सिस्टम पूरे तरीके से डैमेज हो जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि AID होने के शुरुआती लक्षण क्या है

इसमें आपको बुखार होना, ठंड लगना और गले में खराश की परेशानी नजर आ सकती है

AIDS के कारण मांसपेशियों में दर्द बना रह सकता है

इसमें शरीर पर दाने या चकत्ते हो सकते हैं

इसकी वजह से ज्वाइंट पेन और ग्लांड्स में सूजन हो सकती है

AIDS में रात को पसीना और बहुत ज्यादा थकान होती है

वजन कम होना ,भूख न लगना, सिरदर्द और सूजी हुई लिम्फ नोड्स या अल्सर भी इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं