क्या आपने कभी पी है अंडा कॉफी? अंडा कॉफी एक अनोखी काॅफी है जो मुख्य रूप से वियतनाम में प्रसिद्ध है इसे वियतनामी में Cà Phê Trứng कहा जाता है इस कॉफी में ऊर्जा बढ़ाने वाले गुण पाएं जाते हैं इसके साथ ही इसे एंटीऑक्सिडेंट का भी भंडार भी माना जाता है हालांकि अंडे के साथ कॉफी जैसी कैफीन वाली चीजें खाने से पाचन खराब हो सकता है क्योंकि कैफीन वाले फूड अंडे से उसके पोषक तत्वों को अवशोषित करते हैं इससे पेट में दर्द हो सकता है साथ ही शरीर में पोषण तत्वों की कमी भी हो सकती है