होली पर मीडियम स्पाइस और कम तला-भुना खाने का मन है तो एयर फ्रायर स्नैक्स बनाएं

होली पर मीडियम स्पाइस और कम तला-भुना खाने का मन है तो एयर फ्रायर स्नैक्स बनाएं

एयर फ्रायर स्नैक्स में आलू के चिप्स बना सकते हैं. इसे लंबे टाइम तक स्टोर भी किया जा सकता है

सेब के एयर फ्रायर स्नैक्स टेस्टी और हेल्दी रहते हैं. पलती स्लाइस पील करके घंटेभर में इन्हें तैयार कर सकते हैं

कच्चे केले के चिप्स या क्रिस्पी स्लाइज भी हेल्द रहेंगी. फ्लेवर के लिए जैतून का ऑइल यूज कर सकते हैं

गर्म अदरक वाली चाय के साथ गाजर के एयर फ्रायर चिप्स बेहद स्वादिष्ट लगते हैं

स्वीट कॉर्न के साथ सीजनल वेजिटेबल और बटर एड करके किस्पी कॉर्न रेसिपी भी झटपट बन जाती है

अभी शकरकंद का सीजन चल रहा है. आप चाहें तो शकरकंद के फ्रेंच फ्राइज या चिप्स भी बना सकते हैं

पालक और बेसन के एयर फ्रायर स्नैक्स भी लाइट रहते हैं और इससे पेट भी खराब नहीं होता

इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए प्याज और सफेद चने के डीप फ्राइड क्रिस्पी क्रंच बनाएं और मेहमानों को सर्व करें

पनीर टिक्का या टोफू के साथ वेजिटेबल्स एड करके फ्लेवर्ड फ्राइड स्नैक्स बना सकते हैं

पनीर टिक्का या टोफू के साथ वेजिटेबल्स एड करके फ्लेवर्ड फ्राइड स्नैक्स बना सकते हैं