हेल्दी ड्रिंक्स, जो देंगे गर्मी से राहत

गन्ने का जूस-
इससे शरीर को एनर्जी मिलती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं.

नारियल पानी-
इसे पीने से शरीर में डी हाइड्रेशन की कमी दूर होती है

जल जीरा-
ये बनाने में बेहद आसान होता है और सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है.

नींबू पानी-
ये शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालकर वजन कम करने में मदद करता है.

लस्सी-
इससे गैस और कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिलता है.

आइस टी-
इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और ये कै‍वेटिज से लड़ती है.

कोल्ड कॉफी-
ठंडा दूध एंटाएसिड होता है जो एसिडिटी को कम करता है.

मैंगो शेक-
हर रोज मैंगो शेक पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

तरबूज का रस-
इसमें पानी की अत्यधिक मात्रा होती है और ये स्किन को ऑइली होने से बचाता है.

हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.