संजीदा शेख जल्द ही संजय लीला भंसाली के शो हीरामंडी में नजर आने वाली हैं इस वेब सीरीज में उनके साथ मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्डा, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी भी हैं संजीदा को हीरामंडी के सेट पर ऐसा लगता था जैसे वो किसी सपने में पहुंच गई हों उन्होंने कहा कि भंसाली सर का सेट हमेशा जादू से भरा होता है संजीदा ने आगे कहा कि उनके सामने काम करना एक सपने के सच होने जैसा था संजीदा ने अपनी टैलेंटेड को स्टार्स के बारे में भी बात की उन्होंने कहा हर कोई बहुत अलग है और उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सबके बीच बहुत कम इंटरेक्शन था संजीदा आगे बताती हैं जब शूटिंग खत्म होने लगा तो सब एक दूसरे के करीब आ गए थे हीरामंडी की पहली झलक हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शेयर की है