अदिति बॉलीवुड और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं हाल ही में अदिति को लॉरियल के एक इवेंट में स्पॉट किया गया अदिति वहांअपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग आईं थी दोनों के काफी टाइम से डेटिंग के रूमर्स आ रहे थे अब कपल ने अपना रेलशनशिप ऑफिशियल कर दिया है दोनों ने इवेंट में साथ में खूब पोज दिए अदिति और सिद्धार्थ दोनों तलाकशुदा हैं अदिति का तलाक 2013 में हुआ था और सिद्धार्थ का 2007 में तलाक के 10 साल बाद अदिति ने सिद्धार्थ के लिए प्यार को दूसरा मौका दिया है फैंस अदिति-सिद्धार्थ को रिलेशनशिप में देख कर काफी खुश हैं