देश-विदेश के रामभक्त अयोध्या आने के लिए उत्सुक हैं सरकार इस महीने के अंत तक छह जिलों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करेगी राम भक्तों को इस हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से अयोध्या आने में सहुलियत होगी हेलीकॉप्टर से इस यात्रा में भक्तों को अधिकतम 5 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति होगी लखनऊ से अयोध्या धाम 132 किमी है, 45 मिनट के इस हेलीकॉप्टर यात्रा में 14,159 रुपये किराया लगेगा गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए 126 किमी की हेलीकॉप्टर यात्रा महज 40 मिनट में पूरी होगी, जिसमें 11,327 रुपये किराया लगेगा प्रयागराज से अयोध्या 157 किमी है, 50 मिनट की इस हेलीकॉप्टर यात्रा में 14,159 रुपये खर्च करना होगा वहीं वाराणसी से अयोध्या आने में हेलीकॉप्टर से 55 मिनट लगेगा, इस यात्रा में 14,159 रुपये का किराया होगा जिसकी दूरी 160 किमी है आगरा से अयोध्या का हेलीकॉप्टर किराया 35,399 रुपये होगा, 440 किमी की यह दूरी महज 135 मिनट में पूरी होगी मथुरा से अयोध्या की दूरी 456 किमी है, हेलीकॉप्टर से इस यात्रा में 135 मिनट लगेगी, जिसमें 35,399 रुपये लगेंगे