ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी लाखों करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन हैं हेमा मालिनी ने अपने करियर में बहुत काम किया है और ढेर सारी संपत्ति बनाई है जी हां, इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेस रह चुकीं हेमा मालिनी आज करोड़ों की मालकिन हैं 100 करोड़ से ज्यादा तो अकेले की हेमा मालिनी की नेट वर्थ है वहीं पति धर्मेंद्र संग उनकी संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो ड्रीम गर्ल की नेट वर्थ डबल हो जाती है उसी हिसाब से हेमा मालिनी का लिविंग स्टाइल भी काफी लैविश है हेमा मालिनी के पास Audi Q5 से लेकर Mercedes Benz M-Class तक कईं लग्जरी कारें है Mercedes Benz M-Class की कीमत 2.31 करोड़ तक की है हेमा मालिनी की नेट वर्थ की बात करें तो अकेले हेमा की कुल संपत्ति 178 करोड़ की है वहीं पति धर्मेंद्र संग मिला कर उनकी संपत्ति को गिना जाए तो वे 249 करोड़ की मालकिन हैं