हेमा धर्मेंद्र के अजब प्यार की गजब कहानी
'तुम हसीं मैं जवां' के सेट पर दोनों की आंखें हुईं चार
फिल्म के सेट पर ही धर्मेंद्र हेमा को दिल दे बैठे थे
उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने तलाक देने से भी इंकार कर दिया था
हेमा के परिवारवाले भी इनके एक होने के खिलाफ थे
हालांकि, ड्रीम गर्ल को अपना बनाने के लिए धर्मेंद्र ने गजब का रास्ता निकाल डाला
हेमा के लिए धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया
हेमा और धर्मेंद्र ने एक दूसरे से निकाह कर लिया
इस शादी से इनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं