Gmail की स्टोरेज अगर हो जाए फुल तो ऐसे बढ़ाएं स्पेस

Gmail में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट कर दें

इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें

सोशल और प्रमोशन से जो मेल काम के नहीं हों उन्हें डिलीट कर दें

ईमेल के साथ कई अटैचमेंट्स आते हैं अगर काम का नहीं हो तो डिलीट कर दें

इसका आसान तरीका ये है कि Gmail की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च करें

इसके बाद वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए हैं

इसके बाद जो काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश भी क्लियर कर दें

पुराने मेल को करें डिलीट

गैर जरूरी मेल्स को डिलीट कर अपनी जीमेल में स्पेस बढ़ाएं