एक इंटरव्यू में हिबा नवाब ने कहा कि वह मुस्लिम परिवार से हैं उनके यहां का कल्चर एकदम अलग है

इसलिए वो कभी भी न तो बिकिनी पहनेंगी और न ही क्लीवेज शो करेंगी



जन्नत जुबैर ने को-स्टार रित्विक अरोड़ा के साथ एक इंटिमेट किसिंग सीन करने से मना कर दिया था

कृतिका सेंगर भी उन ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने परदे पर किस या इंटिमेट सीन करने से इंकार किया है

कृतिका ने सुहागरात सीन के लिए स्क्रिप्ट की डिमांड के बावजूद भी वह सीन नहीं किया

इंटिमेट सीन की वजह से पंखुड़ी अवस्थी वेब सीरीज का ऑफर ठुकरा चुकी हैं

प्राची देसाई को शो में को-स्टार राम कपूर के साथ लिप-लॉक सीन करना था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया

सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा के बीच एक लिप-लॉक सीन रखा गया लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा करने से मना कर दिया

रोमांटिक सीन को लेकर खफा हो गई थीं माही विज और उन्होंने उसे हटवा दिया था

मिताली नाग ने कहा था कि वह ऑनस्क्रीन कभी भी बिकिनी नहीं पहनेंगी

विवियन डीसेना भी ऑनस्क्रीन इंटिमेट या किसिंग सीन्स के बिल्कुल खिलाफ हैं

रजनीश दुग्गल ने भी ऑनस्क्रीन किस या इंटिमेट सीन करने से मना कर दिया था