आजकल हाई हील्स पहनना काफी ट्रेंड में है

कम ही लोग जानते हैं इसके सेहत से जुड़े कई नुकसान है

30 साल तक की उम्र के बाद हील्स नुकसानदायक हो सकती है

इसे पहनने से शरीर के निचले हिस्से पर असर पड़ता है

ये पैरों के अलावा रीढ़ और कूल्हों को इफ़ेक्ट करती है

हील्स पहनने से टखनों में असहनीय दर्द हो सकता है

एक उम्र के बाद इससे जॉइंट पेन होने लगता है

लंबे समय तक हाई हील्स पहनने से लिगामेंट्स प्रभावित होता है

इससे ब्लड वेसल्स टूटने और फटने का भी रिस्क बना रहता है