पंचमढ़ी हिल स्टेशन की खूबसूरती काफी फेमस है

सतपुड़ा की वादियों में पंचमढ़ी 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

सर्दियों में यहां के नजारे बहुत खूबसूरत लगते हैं

पचमढ़ी दो शब्दों से मिलकर बना है

जिसका अर्थ है पांच और मढ़ी का अर्थ है गुफाएं

पंचमढ़ी में 5 गुफाएं मौजूद हैं

जहां पांडवों ने वक्त बिताया था

पंचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है

इसके अलावा प्रियदर्शनी पॉइंट और चौरागढ़

डी फॉल,बी फॉल समेत कई झरने हैं