राजस्थान में हिजाब बैन पर विवाद के बीच 1 फरवरी को दुनियाभर के देशों ने हिजाब डे सेलिब्रेट किया



हर साल 1 फरवरी को हिजाब डे मनाया जाता है



अरब न्यूज के मुताबिक, इस साल वर्ल्ड हिजाब डे में 150 से भी ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया



न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड हिजाब डे ऑर्गेनाइजेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था



न्यूयॅार्क से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें 12 देशों के स्पीकर शामिल हुए



इन 12 देशों में- मिस्र, अमेरिका, ब्रिटेन, सीरिया, श्रीलंका, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, सोमालिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा और मेक्सिको जैसे देश शामिल थे



सभी देशों के प्रवक्ताओं ने हिजाब पर अपनी सोच और नजरिए को सामने रखा



हिजाब संगठन ने यह भी कहा कि इस साल उन्होंने न्यूयॅार्क के पुलिस विभाग से हाथ मिलाया है ताकि हिजाब को लेकर और जागरुकता बढ़े



वर्ल्ड हिजाब डे की स्थापना 2013 में एक बांग्लादेशी अमेरिकी महिला नाजमा खान ने की थी



इसका मकसद न्यूयॅार्क में रह रही उन महिलाओं की पहचान करना था जो हिजाब पहनना पसंद करती हैं