लैंसडाउन हिल स्टेशन करीब 2050 किलोमीटर पर है यह गढ़वाल राइफल्स का घर है नाहन हिल स्टेशन नोएडा से काफी नजदीक है यह करीब 280 किमी की दूरी पर है नौकुचियाताल हिल स्टेशन हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है इस हिल स्टेशन पर आप अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं यहां के खूबसूरत पहाड़, झील देखने लायक हैं रिवलसर हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है कौसानी अल्मोड़ा से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसा है यहां पर घूमने के लिए पंचाचूली लोटी जैसे टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं गर्मी की छुट्टियों में आप रामगढ़ भी जा सकते हैं