हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बागी नेता किंगमेकर बनते दिख रहे हैं



हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटे हैं और सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए



11 बजे तक किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर बन सकते हैं



निर्दलीय उम्मीदवार KL Thakur अपनी सीट Nalagarh से काफी आगे चल रहे हैं



Hoshiyar Singh अपनी सीट Dehra से बहुत आगे चल रहे हैं



कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आशीष कुमार Hamirpur पर लीड कर रहे हैं



निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हितेश्वर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं



हिमाचल में 2017 चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 48.79% वोट मिले थे



वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 41.68 प्रतिशत था



हिमाचल में फिलहाल बीजेपी की सरकार है