हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी के पिणी गांव में सदियों से एक अजीब परंपरा चली आ रही है.

Image Source: Getty Images

इस परंपरा में महिलाएं कुछ दिन एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं.

Image Source: Getty Images

वहीं, पुरुष इन दिनों में शराब और मांस का सेवन नहीं करते.

Image Source: Getty Images

यह परंपरा हर साल सावन के महीने में 5 दिन निभाई जाती है.

Image Source: Getty Images

ऐसा देवताओं को खुश करने और कुशलता के लिए किया जाता है.

Image Source: Getty Images

अब इन खास 5 दिनों में ज्यादातर महिलाएं घर से बाहर ही नहीं निकलती हैं.

Image Source: Pixabay

महिलाओं को इस दौरान बस एक वस्‍त्र पहनने की अनुमति होती है.

Image Source: Getty Images

परंपरा का पालन नहीं करने से कोई बुरी घटना घटती है.

Image Source: Getty Images

ऐसा करने पर देवता नाराज हो जाएंगे और नुकसान कर देंगे.

Image Source: Facebook

इन दिनों पति और पत्नी एक दूसरे को देखकर मुस्करा तक नहीं सकते हैं.