हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है



वीकेंड पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं



वीकेंड पर शिमला में होटल ऑक्युपेंसी भी 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है



आने वाले दिनों में यह ऑक्युपेंसी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है



8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक सोलन से शिमला की ओर 4 हजार 504 गाड़ियां आई



इसी तरह शिमला से सोलन की तरफ 8 हजार 751 गाड़ी आई. इनमें 3 हजार 137 गाड़ियां बाहरी राज्यों की शामिल हैं



शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर 15 दिसंबर के बाद टूरिस्ट सीजन शुरू होगा



इस दौरान पर्यटकों की भारी आमद की उम्मीद जताई जा रही है



पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल भी होने जा रहा है



विंटर कार्निवल 25 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा