हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसकी जानकारी दी है

विभाग के मुताबिक, 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है

लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी

18 फरवरी को मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है

16 फरवरी से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी

इस पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में नजर आएगा

मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे

18 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है

फिलहाल बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से तापमान सामान्य चल रहे हैं.