हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद मौसम ने करवट ली है

रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली

पिछले दो महीनों से ना तो बारिश हो रही थी और ना ही बर्फबारी

शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे जिससे यहां का मौसम और भी अच्छा हो गया है

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी हुई जिससे पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई है

शिमला, कुफरी और फागू में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई जो पर्यटकों के लिए खुशी का कारण बनी

सिरमौर, चंबा और मंडी के कई ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई जिससे शीतलहर का असर बढ़ गया है

इसके अलावा अन्य ऊपरी इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है जिससे रास्तों पर बर्फ जमी हुई है

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 87 सड़कें बंद हो गई हैं

वहीं कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है.