हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है

ये जगह अग्रेंजों को बेहद पसंद थी

शिमला को अग्रेंजों ने बसाया था

उन्होंने इसे इंग्लैंड की तरह बनाने की कोशिश की थी

आजादी से पहले यह शहर ब्रिटिश साम्राज्य का समर कैपिटल था

यहां पर पहला घर भी अग्रेजों ने 1822 में बनाया था

इस घर कैनेडी हाउस के नाम से जाना जाता है

अग्रजों को शिमला बोलना नहीं आता था, जिसकी वजह से वो उसे सिमला कहते थे

शिमला को पहले श्यामला कहा जाता था

इस नाम को मां काली के अवतार श्यामाला के नाम पर रखा गया था

जो बाद में शिमला के नाम से जानी जाने लगी.