भारत के हर राज्य में तेज बारिश का दौर जारी है

मानसून आते ही हर तरफ से बादल फटने की घटनाएं सामने आती हैं

लेकिन बादल फटने का मतलब क्या है आइए जानते हैं

बता दें, बादल फटना एक टेक्निकल टर्म है, जिसका मतलब होता है अचानक बहुत ज्यादा बारिश होना

या IMD की मानें तो एक घंटे में 100 MM बारिश होती है तो इसे बादल फटना कहा जाता है

लेकिन, क्या आप जानते हैं बादल आखिर फटता कैसे है?

बादल फटने की घटना तब होती है जब नमी से भरे बादल एक निश्चित स्थान पर रुक जाते हैं

साथ ही उनके भीतर मौजूद पानी की बूंदें एक साथ आ जाती हैं

इनके भार के कारण बादलों का घनत्व बढ़ जाता है, जिसकी वजह से भारी बारिश होती है

ये भी माना जाता है कि जहां बादल फटता है वहां 100 लीटर प्रति घंटे की दर से बारिश हो सकती है.