हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं



यह शहर कुल्लू के एक खूबसूरत हिस्से में स्थित है



मनाली का नाम रखने के पीछे एक रोचक कहानी है



मनाली का नाम ऋषि मनु के नाम पर रखा गया है



ओल्ड मनाली में ऋषि मनु का मंदिर भी स्थित है



मनाली का शाब्दिक अर्थ है मनु का निवास



पौराणिक कथाओं के अनुसार जब एक चक्रीय युग का अंत हुआ तो पूरी दुनिया जलमग्न हो गई थी



कहा जाता है कि ऋषि मनु ने मनाली में सृष्टि की रचना की थी



अब यह शहर सैलानियों के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन चुका है



मनाली का नाम इतिहास और धार्मिक कथाओं से जुड़ा हुआ है.