भारत के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है हिमाचल प्रदेश

वहीं अगर बात करें यहां के शहरों की तो यहां का शिमला बेहद खूबसूरत है

शिमला को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है

शिमला हरी-भरी घाटियों और बुरांस के जंगलों के बीच स्थित है

लेकिन, आज-कल शिमला के संजौली में बनी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है

अब ये सिर्फ संजौली में ही नहीं बल्कि इसका असर शिमला के कसुम्पटी इलाके में भी नजर आ रहा है

जी हां, इन मस्जिदों पर अवैध तरीके से बनाने का आरोप लगाया गया है

ऐसे में आइए जान लेते हैं शिमला में और कितनी मस्जिदें हैं

सरकार के मुताबिक शिमला जिले में तीस मस्जिदें हैं

वहीं, हिजाम का दावा है कि यहां 48 मस्जिदें हैं और 6 मदरसे भी हैं.