भारतीय लोगों की औसत उम्र अब बढ़कर 69.7 साल हो गई है

यानी अब एक इंसान लगभग 69.7 साल जिंदा रहेगा

भारतीयों के औसत जीवनकाल में यह बढ़ोतरी पिछले 40 सालों में हुई है

2013-17 में पुरुषों के 67.8 साल की तुलना में महिलाओं की जीवन प्रत्‍याशा 70.4 साल हुई है

लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के लोग कितने साल जीते हैं

आइए जान लेते हैं हिमाचल प्रदेश के लोग कितने साल जीते हैं

बता दें, जिंदा रहने के मामले में चौथे स्थान पर हिमाचल प्रदेश का नाम है

यहां के लोगों की औसत उम्र 72.5 साल है

हिमाचल प्रदेश के लोग देश में सबसे ज्यादा जिंदा रह रहे हैं

हिमाचल प्रदेश की शहरी महिलाओं में जन्‍म के समय जीवन प्रत्‍याशा देश में सबसे ज्‍यादा (82.3 साल) है.