हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए एक खास राज्य रहा है

अपनी ऊंची-ऊंची घाटियों और पहाड़ियों के लिए ये शहर काफी मशहूर है

हिमाचल की प्राकृतिक खूबसूरती यहां आने वाले लोगों को शांति और सुकून महसूस कराती है

ऐसे में यहां पर किन्नर कैलाश किन्नौर जिले में एक पर्वत है

किन्नौर कैलाश की ऊंचाई 6050 मीटर है

इसे हिंदू और बौद्ध दोनों द्वारा पवित्र माना जाता है

किन्नर कैलाश शिवलिंगम किन्नर कैलाश पर्वत श्रृंखला में 79 फीट ऊंची खड़ी चट्टान है

हिन्दू धर्म में इस हिम खंण्ड को भगवान शिव के प्राकृतिक शिव लिंग के रूप में पूजा जाता है

यहां की खास बात ये है यहां पर स्थित शिवलिंग बार-बार रंग बदलती है

यह भी माना जाता है यह जगह भगवान शिव और पार्वती से जुड़ा हुआ है