दुनिया भर से लोग हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आते हैं

इस राज्य की खूबसूरत वादियों का हर कोई दीवाना है

ये भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है

बता दें, इस राज्य में 12 जिले हैं

साथ ही 20,690 गांव हैं

ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं हिमाचल प्रदेश के सबसे अमीर गांव के बारे में

तो पहले आपसे जान लेते हैं क्या आप जानते हैं हिमाचल प्रदेश का सबसे अमीर गांव कौन-सा है

अगर नहीं जानते तो आइए आज जरूर जान लीजिए

ये गांव ना सिर्फ भारत का ही अमीर गांव है बल्कि एशिया का भी सबसे अमीर गांव है

हम बात कर रहे हैं मड़ावग गांव की

इस गांव के लोग हर साल करीब 175 करोड़ रुपये के सेब बेचकर पैसे कमाते हैं.