हिमाचल की खूबसूरती के बारे में जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है

आज हम बात करने जा रहे हैं यहां के मंडी शहर के बारे में

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का इतिहास करीब 13 सौ साल पुराना है

इस शहर का इतिहास जितना गहरा है उतनी ही ये खूबसूरत भी है

मंडी के जगहों के बारे में बात की जाए तो यहां घूमने के लिए काफी अच्छी जगहें हैं

मंडी को हिमाचल की काशी के नाम से भी जाना जाता है इसका कारण ये है इस शहर में 81 मंदिर हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का प्राचीन नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

बता दें, इस शहर का प्राचीन नाम मांडव नगर और तिब्बती नाम जहोर था

इस शहर से बहने वाली ब्यास नदी के किनारे कोल्सरा नाम के एक खास पत्थर पर बैठ कर महान संत मांडव ने तप किया था.

उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम मांडव नगर पड़ा था.