अपने कई अनोखे गांवों और उनकी परंपराओं के बारे में तो बहुत सुना होगा

लेकिन आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताने वाले हैं

जिसे सुनकर आप शायद यकीन ना करें

यह एक ऐसा गांव है, जहां की महिलाएं कपड़ों के बिना ही रहती हैं

बता दें, यहां साल में
5 दिन महिलाएं बिना कपड़ों के रहती हैं


यह गांव हिमालच प्रदेश में है.

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी में पिणी नाम के गांव की

इस गांव में सदियों से एक प्रथा चलती आ रही है

इन पांच दिनों तक कोई भी बाहरी शख्स पीणी गांव में नहीं आ सकता है

बता दें, अगर इस परंपरा का पालन नहीं किया जाता है तो महिला के साथ कुछ दिनों बाद कुछ बुरा हो जाता है