अगर आपको पहाड़ों की सैर का शौक है तो कसोल एक बेहतरीन जगह है हिमाचल प्रदेश के इस छोटे से गांव में आपको शांति और प्राकृतिक सौंदर्य मिलेगा पार्वती नदी के पास बसा कसोल हर मौसम में अपनीहै खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता सर्दियों में बर्फबारी और गर्मियों में हरियाली कसोल का हर नजारा बेहद खूबसूरत होता है यहां आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं कसोल के बाजार में आपको हस्तशिल्प ऊनी वस्त्र और कई लोकल प्रोडक्ट्स मिलते हैं आप पास के गांवों जैसे मलाणा और तोष की सैर कर यहां की संस्कृति को जान सकते हैं कसोल से थोड़ी दूर मणिकरण साहिब गुरुद्वारा भी है जो एक धार्मिक स्थल है। कसोल के कैफे में इजराइली खाना काफी लोकप्रिय है जो यहां का एक आकर्षण है अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है तो कसोल से खीरंगंगा ट्रैक पर जाना एक शानदार अच्छा अनुभव होगा