देश और दुनिया में कई परंपराएं विवादों का कारण बनती हैं

कुछ परंपराएं अजीब होती हैं, जिनकी आलोचना होती है

जैसे शादी से पहले लड़के या लड़की का पेड़ के साथ विवाह करना एक ऐसी प्रथा है

लेकिन आज हम बात करेंगे हिमाचल के ऐसे गांव की जहां एक बहुत ही अनोखी परंपरा है

बता दें, हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी के पिणी गांव की यहां महिलाएं कपड़े नहीं पहनतीं

पुरुषों को भी सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है

साल में 5 दिन ऐसे होते हैं, जब महिलाएं बिना कपड़े रह सकती हैं

पिणी गांव के लोग बताते हैं कि
वहां पहले राक्षसों का आतंक था


फिर लाहुआ घोंड नाम के देवता
ने गांव में आकर राक्षस का वध किया


देवता ने महिलाओं को राक्षसों से बचाया. राक्षस सुंदर
कपड़े पहनने वाली शादीशुदा महिलाओं को उठाकर ले जाते थे


देवताओं ने युद्ध के दौरान 5 दिनों की
परंपरा बनाई इस दौरान महिलाएं कपड़े नहीं पहनतीं