शपथ पत्र के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह के पास 100 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति है.



उनके पास कुल 9 करोड़ 49 लाख से ज्यादा के गहने भी हैं.



इन्होंने शेयर बाजार में 1 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक निवेश किया हुआ है.



विक्रमादित्य सिंह की देनदारी डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है.



उन्होंने राज्य सचिवालय से भी 25 लाख रुपये का लोन लिया है.



इन्हें कृषि और बागवानी से सालाना 53.51 लाख की सालाना कमाई होती है.



विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत से है.



मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगी.



हिमाचल प्रदेश में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है जो कि 14 मई तक चलेगी.



मंडी लोकसभा सीट पर सातवें फेज में एक जून को वोटिंग होगी.