भारत में कुल 5,334 बांध हैं, जो बाढ़ नियंत्रण और पानी की आपूर्ति में मदद करते हैं इन बांधों से पनबिजली का उत्पादन भी होता है बांधों का प्रमुख कार्य बाढ़ के दौरान पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना है बांधों के जरिए गांवों और शहरों को पानी उपलब्ध कराया जाता है भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी में स्थित टिरी बांध है बहुत से लोग नहीं जानते कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध कौन सा है? भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित है इस बांध का नाम भाखड़ा नांगल बांध है भाखड़ा नांगल बांध की ऊचाई 225 मीटर और लंबाई 520 मीटर है यह बांध सतलुज नदी पर स्थित है और पनबिजली उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देता है.