अंजुम आरा देश की दूसरी मुस्लिम महिला आईपीएस अधिकारी हैं पहली मुस्लिम महिला आईपीएस सारा रिजवी थीं

अंजुम आरा का जन्म आजमगढ़ के छोटे से गांव कुम्हरिया में हुआ और उनका सपना हमेशा आईएएस अफसर बनने का था

अंजुम के पिता अयूब शेख जूनियर इंजीनियर थे उन्होंने सहारनपुर में अपने करियर का अधिकांश समय बिताया

अंजुम ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा सहारनपुर से पास की फिर बीटेक करते हुए यूपीएससी की तैयारी की

2011 में अंजुम आरा ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी पास किया और आईपीएस अधिकारी बनीं

उनकी पहली पोस्टिंग मणिपुर के इम्फाल में हुई बाद में उनका तबादला हिमाचल प्रदेश हुआ, जहां वे एसपी सोलन भी रहीं

अंजुम आरा के काम को एसपी सोलन रहते हुए खूब सराहा गया और उनकी कार्यशैली की तारीफ की गई

अंजुम आरा ने आईएएस अधिकारी यूनुस खान से शादी की, जो हिमाचल में पोस्टेड हैं

अंजुम और यूनुस ने पंजाब के शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह की बेटी खुशदीप कौर को गोद लिया, जो एक प्रेरणास्त्रोत कदम था

अंजुम आरा और यूनुस खान के इस नेक कदम की मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई थी.