हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में स्थित शाम चौरासी मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है

यह मंदिर यमराज का एकमात्र मंदिर माना जाता है, जो यहां स्थापित है

इस मंदिर में यमराज की कचहरी लगती है जहां मृत्यु के बाद आत्मा का निर्णय किया जाता है

यहां पर यह निर्धारित होता है कि व्यक्ति स्वर्ग जाएगा या नर्क

यमराज इस कचहरी में इंसान के कर्मों के आधार पर फैसले करते हैं

मंदिर में 4 अदृश्य द्वार हैं, जो स्वर्ण, रजत, तांबा और लोहे से बने हैं

यह मंदिर चंबा से लगभग 60 किमी दूर स्थित है

शाम चौरासी मंदिर से मणिमहेश यात्रा की शुरुआत होती है

भरमौर को शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है

यह मंदिर धार्मिक महत्व के साथ-साथ अद्वितीय ऐतिहासिक धरोहर भी है.