भू-वैज्ञानिकों ने भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर बड़ी चिंताजनक रिपोर्ट जारी की है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, 2100 आने तक हिमालय के 75% ग्लेशियर पिघल कर खत्म हो जाएंगे



इससे हिमालय के नीचे वाले भू-भाग में रहने वाले 8 देशों के करीब 200 करोड़ लोगों को पानी की किल्लत मच जाएगी



8 देशों में भारत, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, चीन, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं



वहीं, ग्लेशियर पिघलने से समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा और बाढ़ का खतरा मंडराता रहेगा



जिन वैज्ञानिकों ने हिमालय के ग्लेशियरों पर रिसर्च की, वे इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटिग्रेटेड माउंटेन डेवलेपमेंट (ICIMOD) से हैं



काठमांडू के ICIMOD ने बताया है कि आने वाले दिनों में एवलांच की घटनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी



रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमालय 2010 के बाद से 65% तेजी से पिघल रहा है



अलजजीरा के मुताबिक, ग्लेशियर पिघलने का असर उन लोगों पर होगा जिन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग की ही नहीं



ग्लेशियर पिघलने से सबसे बुरी हालत उन देशों के लोगों की होगी, जहां पर अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है औऱ गरीबी है.