हिमांशी खुराना इन दिनों आसिम रियाज के संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं बिग बॉस के घर में हिमांशी की आसिम रियाज से हुई थी बिग बॉस हाउस में कुछ दिन फ्लर्ट करने के बाद आसिम ने हिमांशी को बताया कि वो उनसे प्यार करने लगे हैं हिमांशी पहले से रिलेशनशिप में थीं, ऐसे में उन्होंने आसिम का प्रोपजल ठुकरा दिया हिमांशी शो से कुछ दिन बाद आउट हो गईं, उसके बाद जब वापस आईं तो आसिम खुश हो गए उसके बाद आसिम ने नेशनल टीवी पर प्रपोज कर डाला दिल के हाथों मजबूर हिमांशी ने 10 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था और आसिम को हां कर दी इस दौरान हिमांशी पर लोगों ने खूब सवाल उठाए थे सबको लगने लगा था कि बिग बॉस से बाहर आते ही आसिम से वो अलग हो जाएंगी लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद भी आसिम और हिमांशी का प्यार बरकरार रहा