पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी को बिग बॉस 13 से खूब पॉपुलैरिटी मिली अब हाल ही में हिमांशी ने बिग बॉस 13 को लेकर कई खुलासे किए हिमांशी ने कहा कि बिग बॉस के बाद वो मानसिक रूप से काफी परेशान रहीं हिमांशी ने कहा कि उन्होंने मनोचिकित्सक की सलाह ली और उनके सामने रोईं हिमांशा ने अनुसार उन चीजों का आरोप लगा जो उन्होंने नहीं किया हिमांशी ने कहा कि मेरे सभी पलों को एडिट करके पेश किया गया हिमांशी ने कहा कि जब सलमान से बात करने की कोशिश कि तो अलग एंगल में पेश किया गया हिमांशी ने कहा कि जब अपनी बातें क्लियर करना चाहती थीं तो होस्ट ने रोक दिया मैं इसलिए चुप रही क्योंकि सीनियर आर्टिस्ट का सम्मान करती हूं उन्हें एहसास नहीं था कि सिर्फ उनके पास शक्ति है, जिससे किसी का जीवन बर्बाद कर रहे हैं